जयपुर। जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में रविवार सुबह 11 साल की बच्ची से अश्लीलता करने वाले आरोपी का शव हवालात में लटका मिला।
एडी. डीसीपी अवनीश शर्मा के अनुसार रात 3.30 बजे आरोपी को चाय पलाई गई थी। पुलिस के ओढ़ने वाले कंबल के बॉर्डर से फंदा लगाकर आत्महत्या की गई। परिजनों ने जांच की मांग है।