प्रदेश में कोरोना के 1022 नए मामले, 4 की मौत

0
(0)

जयपुर। कोरोना की तीसरी लहर का कहर कमजोर पड़ गया है। संक्रमितों की संख्यामें लगातार कमी आ रही है। आज प्रदेश में 1022 लोग संक्रमित मिले। राजधानी जयपुर में भी 214 संक्रमित मिले। राज्य में कोरोना से होने वाली मौत के आंक ड़े में भी रोजाना कमी आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर 26, अलवर 27, बूंदी 3, बांसवाड़ा 57, भीलवाड़ा 9, बारां 11, बाड़मेर 4, भरतपुुर 16, बीकानेर 31, चित्तौड़ 14, चूरू 29, दौसा 3, धौलपुर 3, डूंगरपुर 1, गंगानगर 42, हनुमानगढ़ 9, झालवाड़ 15, जैसलमेर 48 केस आये है।

 

सुदेश चंद्र शर्मा

क्या आप इस पोस्ट को रेटिंग दे सकते हैं?

इसे रेट करने के लिए किसी स्टार पर क्लिक करें!

औसत श्रेणी 0 / 5. वोटों की संख्या: 0

अब तक कोई वोट नहीं! इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें।

Leave a Comment

सिंक्रोनाइज़ ...